Daily horoscope : आज इन राशियों का संवर जाएगा जीवन
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 07:52 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना सही रहेगा।
वृष: सितारा धन हानि कराने तथा अर्थ मोर्चा पर आपको परेशानी देने वाला है, सफर में अपने सामान का ध्यान रखना जरूरी।
मिथुन : मिट्टी, रेता, बजरी, कंस्ट्रक्शन मटेरियल का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, मगर गिरने-फिसलने तथा चोट लगने का डर रहेगा।
आज का राशिफल 2 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (2nd February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 2 फरवरी- पाया मैंने पाया तुम्हें, रब ने मिलाया तुम्हें
कर्क : सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, शत्रु आपके समक्ष अपने आपको कमजोर महसूस करेंगे।
सिंह: आम सितारा मजबूत जो आमतौर पर आपको दूसरों पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।
तुला : अर्थ तथा कारोबारी दशा बेहतर, आप हर मोर्चे पर सफल तथा प्रभावी रहेंगे, मन सफर के लिए राजी रहेगा।
कन्या : सेहत की तरफ से परेशानी रहने का डर, मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, आम हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।
वृश्चिक: दुश्मनों के साथ निकटता आपकी परेशानियों को बढ़ाने वाली होगी, मन भी परेशान तथा अपसेट सा रहेगा।
धनु : आम सितारा सुदृढ़, इरादों में मजबूती, कामकाजी दशा ठीकठाक, आम हालात भी ठीकठाक बने रहेंगे।
मकर: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए मन उत्साहित रहेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कुम्भ : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल तथा आपके किसी काम को आगे बढ़ाने में हैल्पफुल होगा।
मीन: सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद रहेगी, हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।