चिंतपूर्णी के बाद दूसरे मंदिरों में भी पैसे देकर शीघ्र दर्शन की प्रक्रिया होगी शुरू : अग्निहोत्री

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 07:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

शिमला (ब्यूरो): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में भारी बारिश के बीच अब तक जल शक्ति विभाग को 2000 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। इस दौरान वाटर पंपों को भारी नुक्सान हुआ है लेकिन इसके बावजूद प्रदेश भर में विभाग ने टैंकरों से साफ पानी मुहैया करवाया है।  उन्होंने सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए कहा कि चिंतपूर्णी में पैसे देकर दर्शन करने की प्रक्रिया पायलट तौर पर शुरू की गई है। इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं और आय भी हो रही है। प्रदेश के अन्य मंदिरों में भी इस प्रक्रिया को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि एच.आर.टी.सी. मेें लैपटॉप के किराए को लेकर अफवाहें फैलाई गईं कि लैपटॉप ले जाने पर किराया लगेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है। विपक्ष को इस तरह के मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में परिवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News