खूब पैसा कमाने के बाद भी खाली रहती है जेब...
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 09:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हर व्यक्ति चाहता है कि उनकी जेब पैसों से भरी रहे, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करता है, पैसे कमाने के नए-नए तरीके तलाशता है। लेकिन कुछ लोगों की परेशानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब खूब पैसा कमाने के बाद भी उनकी जेब खाली ही रहती है। वास्तु के तहत उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
कुछ लोग पर्स को पैसों की बजाय फालतू के कागज और दूसरी चीजों से भर लेते हैं। इससे पर्स भरा हुआ तो दिखाई देता है, लेकिन इसमें पैसा नहीं होता। वास्तु की मानें तो ऐसा करना वास्तु दोष को प्रकट करता है। इसकी वजह से ही खूब कमाने के बाद भी व्यक्ति का पर्स खाली रह जाता है और कर्ज लेना पड़ता है।
कुछ लोग पैसे गिनते समय थूक लगाते हैं। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में खूब धन कमाने पर भी व्यक्ति को जीवन धन के अभाव में ही जीना पड़ता है। ऐसे लोगों के पास कभी लक्ष्मी नहीं ठहरती।
जिन घरों में गंदगी होती है या सामान बिखरा हुआ होता है, ऐसे किसी भी स्थान पर जाना मां लक्ष्मी पसंद नहीं करतीं। ऐसे घर में पैसा नहीं ठहरता। अगर आप घर में बरकत चाहते हैं तो घर में साफ-सफाई रखें।
हर रोज नहा कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर हरि भजन करने वाले व्यक्ति का बैंक बैलेंस कभी भी डगमगाता नहीं है। मां लक्ष्मी धन के देवता कुबेर सहित धन में इजाफा करती हैं।
रात के समय दूध, दही और नमक का दान करने से धनवान व्यक्ति भी कर्जदार हो जाता है।
रात को सोने से पहले रसोई को अच्छी तरह स्वच्छ कर बर्तन धोकर टिका कर रखने से अलक्ष्मी कभी भी आपके घर में अपना बसेरा नहीं बना पाएगी।