Mata Chintpurni Temple: मन्नत पूरी होने पर हाथों में जोतें लेकर मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचा श्रद्धालु
punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 08:37 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भरवाई (जुगल): चिंतपूर्णी माता रानी के प्रति लोगों की अपार आस्था और श्रद्धा अक्सर देखने को मिलती है और यहां दुख और पीड़ा में जब भी कोई श्रद्धालु मन्नत मांगता है तो माता रानी अपने भक्त के दुख दूर कर उसकी झोलियां खुशियों से भर देती है। ऐसा ही वाकया शनिवार को उस समय देखने को मिला जब एक चाचा अपनी भतीजी के लिए मांगी मन्नत पूरी होने पर घुटनों के बल हाथों में जोतें लेकर माता रानी के दरबार पहुंचा।
मोगा से आए इस परिवार के सदस्य राहुल ने बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ समय से काफी बीमार रहती थी और उसे पी.जी.आई. व डी.एम.सी. लुधियाना में भी दिखाया, जहां उसका इलाज चलता रहा और उनकी बेटी के चाचा ने माता रानी से अपनी भतीजी के जल्द ठीक होने की मन्नत भी मांगी थी। अब जब उनकी भतीजी काफी हद तक ठीक हो चुकी है तो माता रानी का शुक्रिया अदा करने भतीजी के चाचा घुटनों के बल और हाथों में जोतें लेकर चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे।