Baba Khatu Shyam: श्री श्याम मंदिर में चढ़ाया 1.10 करोड़ का सोने का मुकुट
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 07:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हांसी (संजय भुटानी ): श्री श्याम भक्त मोहित मित्तल ने अपने परिवार के साथ प्राचीन श्री श्याम मंदिर रींगस में करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपए की कीमत का सोने का मुकुट श्री श्याम बाबा के दरबार में चढ़ाया।
उल्लेखनीय है कि मोहित हांसी के प्रसिद्ध पेड़ा व्यवसायी दुनीचंद छबील दास परिवार के सदस्य हैं और हलवाइयों वाली गली में दशकों पुराने अपने प्रतिष्ठान पर काम करते हैं। हांसी नगरी मिनी खाटू धाम के नाम से जानी जाती है। मोहित ने कहा कि वे परिवार के साथ बाबा के दरबार गए और सुबह 7 बजे वहां पहुंचे और 15 मिनट के अंदर ही वहीं से उन्होंने स्वर्ण मुकुट मंगवाया तथा पत्नी शालू व अन्य परिवारजनों के साथ बाबा के दरबार में भेंट कर दिया।