Sri Harmandir Sahib: श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ व श्री वाल्मीकि तीर्थ में नतमस्तक हुईं रेखा गुप्ता
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 08:01 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर (कमल, सर्बजीत, टोडरमल) : ‘हिन्द की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित ‘गुरमति समागमों’ के सफल आयोजन पर ‘शुक्राना’ अदा करने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने मंत्रिमंडल सहित गुरु नगरी अमृतसर पहुंचीं।
यहां उन्होंने पहले श्री हरिमंदिर साहिब में गुरु के चरणों में नतमस्तक होकर शुक्राना किया तथा गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत रेखा गुप्ता मंत्रिमंडल सहित श्री दुर्ग्याणा तीर्थ तथा श्री वाल्मीकि (रामतीर्थ) तीर्थ में नतमस्तक हुईं एवंं प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा देश व दिल्ली की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
श्री गुरु राम दास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ रेखा गुप्ता तथा उनके मंत्रिमंडल का पुष्पगुच्छ तथा दोशाला देकर स्वागत किया। रेखा गुप्ता ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब से भी मुलाकात की तथा उन्हें गुरु साहिब संबंधी धार्मिक समागम के सफल आयोजन की जानकारी दी। इस दौरान रेखा गुप्ता व उनके मंत्रिमंडल ने लंगर में बर्तन धोने की भी सेवा की।
रेखा गुप्ता ने कहा कि गुरु साहिब के आशीर्वाद और कृपा से ही इतना बड़ा धार्मिक समागम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ है। कार्यक्रम में करीब 6 लाख श्रद्धालुओं ने शिरकत कर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया था। विशेषकर उस परिस्थिति में जब आयोजन से कुछ दिन पूर्व ही देश विरोधी तत्वों द्वारा दिल्ली में अंजाम दी गई आतंकी घटना से जनता सहमी हुई थी। उनका अपनी कैबिनेट सहित गुरुनगरी आना केवल एक औपचारिक यात्रा नहीं, बल्कि गुरु परंपरा के प्रति गहरी आस्था और कृतज्ञता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि गुरु साहिब को ‘शुक्राना’ अर्पित करने का यह कदम दिल्ली सरकार की ओर से सिख समुदाय के प्रति सम्मान और दिल्ली की सांझी विरासत को नमन भी है।
