Sri Harmandir Sahib: श्री हरिमंदिर साहिब में मुरम्मत के बाद लगाए सोने के पत्तरे

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 08:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर/जैतो (स.ह., पराशर): श्री हरिमंदिर साहिब में चल रही सोने के पत्तरे और मीनाकारी की मुरम्मत की सेवा के तहत आज मुख्य दरबार के अंदरूनी हिस्से में सोने के पत्तरे लगाए गए। शिरोमणि कमेटी की ओर से यह सेवा गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था बर्मिंघम को सौंपी गई थी, जिन्होंने जरूरत अनुसार मुरम्मत का काम किया।

आज अरदास के बाद श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी राजदीप सिंह, शिरोमणि कमेटी के प्रैसीडैंट एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी व निष्काम सेवक जत्थे के चीफ भाई साहिब भाई महिंदर सिंह सोने के अक्षर लेकर श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे और श्रद्धा के साथ अक्षर लगाने की सेवा शुरू की। 
इस दौरान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में सोने के पत्तरों और मीनाकारी को संभालने के लिए समय-समय 
पर काम किए जाते हैं, इसलिए शिरोमणि कमेटी की ओर से यह  सेवा गुरु नानक निष्काम सेवक  जत्थे को सौंपी गई है।  उन्होंने गुरु नानक निष्काम सेवक जत्थे की तरफ से दी जा रही भक्ति सेवाओं की सराहना की।

कबीर ने कहा, ‘एक उद्योगपति ने मस्जिद निर्माण के लिए 80 करोड़ रुपए देने का वादा किया है।” दावा किया जा रहा है कि मस्जिद निर्माण के लिए 2 लाख से ज्यादा लोग ईंटें लेकर पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News