आज का राशिफल 9 जुलाई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2023 - 07:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन जोश और ऊर्जा से भरा रहेगा। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों को आज उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा। विद्यार्थी किसी नए प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उत्साहित दिखाई देंगे। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार के सिलसिले में छोटी यात्रा करनी पड़ेगी, जो लाभ की दृष्टि से आपके अनुकूल रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। संतान की किसी समस्या को सुलझाने में उसकी मदद करेंगे। कुछ दिनों से जीवनसाथी की खराब सेहत में सुधार होगा। आज किसी को पैसा उधार न दें अन्यथा वापसी मिलने की सम्भावना कम है।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अति आत्मविश्वास नुकसान पहुंचा सकता है। काम की अधिकता का असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। ऑनलाइन व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों को बड़ी डील मिलेगी। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है।
उपाय- हाथी का खिलौना घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। नौकरी में बदलाव के योग बनते हैं। कारोबार में मेहनत से आय में वृद्धि होगी। दूसरों के मुद्दों में दखलअंदाजी करने से बचें। दांत सम्बन्धी समस्या परेशान कर सकती है।
उपाय- घर में कोई खराब वाद्ययंत्र न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युगल प्रेमियों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगी। कारोबार में आय बढ़ेगी परन्तु खर्चों में कमी नहीं होगी। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों की आज किसी अधिकारी के साथ बहसबाजी हो सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में घी, चावल दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। व्यवसाय में फैसले सोच-समझ कर लें, किसी की बातों में आकर कोई गलत निर्णय लेने से बचें। कार्यक्षेत्र में कुछ लोग द्वेष के कारण आपके मित्रों के समक्ष आपकी निंदा कर सकते हैं।
उपाय- तिल का तेल दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कोर्ट-कचहरी के नतीजे आपके पक्ष में आयेंगे। करीबी रिश्तेदार के साथ पुरानी बातों को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। कारोबार में नई मशीनरी के उपयोग से लाभ मिलेगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
उपाय- श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगायें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज अपने रुके सभी कार्यों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी। घर में किसी मांगलिक कार्य का आयोजन होगा। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश न करें।
उपाय- सौफ, छुआरे का दान करें।

 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News