आज का राशिफल 11 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 03:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन का अधिकतम समय पारिवारिक गतिविधियों में व्यतीत करेंगे। घर और व्यवसाय का माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों का कोई रुका काम आज पूरा होने की उम्मीद है।
उपाय- नारंगी या लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कारोबारी डील को प्राप्त करने के लिए कुछ समय से चल रहे प्रयास आज सफल होने की उम्मीद है। आध्यात्मिक गतिविधियों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी परन्तु व्यर्थ के खर्चों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज किसी सकारात्मक प्रवृत्ति के व्यक्ति से मिलने के बाद अपने जीवन में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में चापलूसी करने वाले व्यक्तियों से दूर रहने की कोशिश करें।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। परिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी जिनको निभाने में घर के सदस्य आपका साथ देंगे। पड़ोसियों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। कंप्यूटर का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा।
उपाय- धूम्रपान न करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। घर के बड़ों के सानिध्य से आज आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम से संतुष्ट नज़र आयेंगे। व्यवसाय में हल्की फुल्की परेशानियों के बाद आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे।
उपाय- गौशाला में सेवा करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ अपनी किसी परेशानी को साझा करने से मन हल्का महसूस करेंगे। आज कुछ अनचाहे मेहमानों के आने से बड़ा खर्चा सामने आएगा। बदलते मौसम के कारण त्वचा संबंधित कोई एलर्जी हो सकती है।
उपाय- श्री लक्ष्मी-नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को काम करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। महत्वपूर्ण मुद्दों पर बिना सोचे समझे कदम उठाने से भविष्य में पछताना पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रहेंगे।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज अपनी कारोबारी डील को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेने की स्थिति बन सकती है आपको सलाह दी जाती है की अपनी क्षमता के अनुसार ही पैसा उधार लें। आँख में किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है, सावधान रहें।
उपाय- चौमुखी दिए में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। आज किसी समाज सेवी संस्था के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा। अचल सम्पत्ति में निवेश करने से पहले दस्तावेजों को अच्छे से पढ़ने की जरुरत है।
उपाय- प्रतिदिन शहद खा कर घर से बाहर निकले।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in