आज का राशिफल 21 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 10:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज भाग्य हर क्षेत्र में आपका साथ देगा। जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमें सफलता प्राप्त करेंगे। कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं परन्तु आप सभी कार्यों को अच्छे तरीके से निपटाने में सक्षम रहेंगे।
उपाय- सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पित करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। घर में धार्मिक कार्य सम्बन्धी कोई गतिविधि संपन्न होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में नयी उपलब्धियां मिलेंगी। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। सर्दी-खांसी की समस्या परेशान करेगी।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। युवाओं का ध्यान अपने भविष्य के लक्ष्यों पर रहेगा। व्यापार में किसी बड़े अनुबंध में हस्ताक्षर करने का मौका मिलेगा। आपको सलाह दी जाती है कि घर के बड़ों की सलाह की अवहेलना न करें।
उपाय- पीतल के बर्तन घर में उपयोग करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। यह समय है जब आपको आत्म मंथन कर अपनी पिछली गलतियों में सुधार करना है। कुछ मित्र अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए आपका सहारा लेने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें। संतान की संगति पर नज़र रखें।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र के वातावरण में कुछ राजनीति जैसा वातावरण रहने वाला है। कारोबार में कुछ अनुभवी व्यक्तियों से जान-पहचान बढ़ेगी। व्यापारिक वर्ग के लिए आज का दिन उम्मीद से अधिक लाभदायक रहेगा। भाई-बहन के आपसी सहयोग के कारण कोई रुका काम पूरा होगा।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युगल प्रेमियों के बीच आपसी समझ में वृद्धि होगी। वे एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। अधिक मसाले वाला भोजन करने से एसिडिटी की समस्या हो सकती है।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आपकी सकारात्मक सोच कुछ समय से चल रही पारिवारिक परेशानी से बाहर निकलने में मदद करेगी। दूसरों के बताये रास्ते पर चलने से अच्छा होगा आप अपने निर्णय खुद लें। घर के बड़ों को जोड़ों का दर्द परेशान करेगा।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। बहुत समय से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में परिणाम आपके पक्ष में आ सकते हैं। अपनी गुप्त योजनाओं को किसी के साथ साझा न करें।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे। सामाजिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में दूसरों से अधिक उम्मीद न रखें। भौतिक सुख-सुविधाओं की खरीद में पैसा व्यय करेंगे।
उपाय- प्रतिदिन शहद खाकर घर से बाहर निकलें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News