आज का राशिफल 2 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 03:25 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घर के बड़ों के साथ बैठने से उनके अनुभव से कुछ नया सीखने को मिलेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी परन्तु उनको परिवार के सदस्यों की मदद से पूरा करने में सफलता मिलेगी। शाम को सिर में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। नाराज़ चल रहे परिजनों को मनाने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। संतान की शिक्षा सम्बन्धी कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आप खुद को गौरान्वित महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। काम के सिलसिले में छोटी यात्रा करेंगे। कारोबार में दिल के बजाय दिमाग से सोचने से लाभ की स्थिति बनी रहेगी। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें। अनजान व्यक्तियों पर जरूरत से अधिक भरोसा न करें।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। दाम्पत्य जीवन में बिना कारण तनाव की स्थिति देखने को मिल सकती है। सहकर्मियों की लापरवाही के कारण आपको अधिकारियों के रोष का सामना करना पड़ेगा। सोशल मीडिया में अधिक सक्रिय रहने के कारण विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम लगेगा।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कारोबार में आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाये रखने के लिए कुछ नयी योजनाएं बनायेंगे। किसी उलझे पारिवारिक मुद्दे को सुलझाने में आप का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। बिना सोचे खर्चा करने से आपका बजट बिगड़ सकता है।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यवसायिक कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने का विचार बना सकते हैं। विपरीत परिस्थिति में धैर्य और संयम रखने से स्थिति को जल्दी ही अपने नियंत्रण में कर लेंगे। युवाओं को करियर सम्बन्धी कोई अच्छी खबर मिलेगी।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आध्यात्मिक कामों में समय व्यतीत करने से सुकून महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। अधिकारियों के साथ आज किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, वाणी पर नियंत्रण रखें।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। नवदम्पति के घर नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी आएगी। कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। साझेदारी के व्यापार में लाभ की स्थिति बनी रहेगी। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
उपाय- किसी जरूरतमंद की मदद करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज किसी समाज सेवी संस्था के साथ जुड़ कर काम करेंगे। शाम को परिवार के साथ किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी आपको मिल सकती है।
उपाय- शहद का सेवन करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News