दिल्ली मेट्रो फिर बनी युध्द का अखाड़ा, सीट के लिए भिड़ीं लड़कियां, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 06:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लंबे समय से Delhi Metro से कई घटनाएं सामने आ रही हैं। DMRC की चेतावनी के बावजूद भी मेट्रो में नाच गाने, लड़ाई झगड़े की वीडियोज़ की घटनाओं में कोई कमीं नहीं आई। हाल ही में एक बार फिर से मेट्रो के अंदर दो लड़कियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है।  

<

>

आमने -सामने सीट पर बैठी लड़कियां एक दूसरे से लड़ाई करती दिख रही हैं। पहली लड़की कहती है- इसने देखा नहीं कभी देख के पागल हो गई है दिल्ली मेट्रो को। इसपर दूसरी जवाब देती है- 10 सालों से यहीं रह रही हूं, मेट्रो क्या तेरे बाप की है? फिर पहली लड़की कहती है- तू अपने बाप पर जा।

PunjabKesari

वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे झगड़े का वीडियो बनाया और इसे@gharkekalesh ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। वीडियो वायरल करने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरु कर दिए। कई लोगों ने कहा- मेट्रो में तो ये रोज का तमाशा हो गया है. एक अन्य ने लिखा- भाई दिल्ली मेट्रो अखाड़ा बन गई है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News