जय भीम, जय फिलिस्तीन...ओवैसी ने शपथ ग्रहण के बाद लगाया नारा, वायरल हुआ वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्ली : 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है। सभी नवनिर्वाचित सांसद शपथ ग्रहण कर रहे हैं। AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज सांसद के रुप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले जयभीम बोला, इसके बाद जयमीम, जय तेलंगाना और जय फिलस्तीन का नारा लगाया।

PunjabKesari

आपको बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद लोकसभा सीट से पहली बार 2004 में चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने 2009, 2014, 2019 और 2024 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है।


असदुद्दीन ओवैसी का लोकसभा सदस्य के रुप में 5वां कार्यकाल है। ओवैसी ने हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से 3.38 लाख से अधिक मतों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की माधवी लता को हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News