रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कैसे बांधे अपने भाई को राखी?

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2016 - 01:35 PM (IST)

रक्षाबंधन का त्यौहार समाज में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने का कार्य करता है। संसार भर में यह अनूठा पर्व है। इसमें हमें देश की प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। राखी के धागों का संबंध मन की पवित्र भावनाओं से है। यह जीवन की प्रगति और मैत्री की ओर ले जाने वाला एकता का एक बड़ा पवित्र पर्व है। 
भाई को बुरी नजर से बचाएगी राशि अनुसार बांधी गई राखी
राखी/रक्षाबंधन 2016 के लिए शुभ महूर्त
तीन साल बाद इस राखी पर बहनें पूरे दिन बांध सकेंगी भाई को राखी
रक्षा बंधन बांधते समय बोले मंत्र, एक वर्ष तक रहेगा ऊर्जा का प्रभाव
 
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जानें कैसे बांधे अपने भाई को राखी
 
* प्रातः स्नानादि से निवृत्त हो जाएं।
 
* अब शुभ मुहूर्त में घर के किसी भी पवित्र स्थान को गोबर से लीप दें।
 
* लिपे हुए स्थान पर स्वस्तिक बनाएं।
 
* स्वस्तिक पर तांबे का पवित्र जल से भरा हुआ कलश रखें।
 
* कलश में आम के पत्ते फैलाते हुए जमा दें।
 
* इन पत्तों पर नारियल रखें।
 
* कलश के दोनों ओर आसन बिछा दें। (एक आसन भाई के बैठने के लिए और दूसरा स्वयं के बैठने के लिए)
 
* अब भाई-बहन कलश को बीच में रख कर आमने-सामने बैठ जाएं।
 
* इसके पश्चात कलश की पूजा करें।
 
* फिर भाई के दाहिने हाथ में नारियल तथा सिर पर टॉवेल या टोपी रखें।
 
* अब भाई को अक्षत सहित तिलक करें।
 
* इसके बाद भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधें।
 
*फिर भाई को मिठाई खिलाएं, आरती उतारें और उसकी तरक्की व खुशहाली की कामना करें।
 
* भाई राखी बंधवाने के पश्चात बहन के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त करे और उपहार दे। 
 
* इसके पश्चात घर की प्रमुख वस्तुओं को भी राखी बांधें। जैसे- कलम, झूला, दरवाजा आदि।
 
पंडित विशाल दयानन्द शास्त्री 

vastushastri08@gmail.com 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News