शेयर बाजार में दो लॉन्ग वीकेंड, अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन खुलेगी मार्केट, जानिए पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 10:39 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अप्रैल के मध्य में लगातार छुट्टियों के चलते ट्रेडिंग के मौके बेहद सीमित रहने वाले हैं। दो लॉन्ग वीकेंड पड़ने के कारण शेयर बाजार दो बार लगातार 3-3 दिन तक बंद रहेगा। ऐसे में निवेशक अगले हफ्ते केवल तीन दिन ही बाजार में निवेश कर सकते हैं। 15 अप्रैल (मंगलवार), 16 अप्रैल (बुधवार) और 17 अप्रैल (गुरुवार)—ही ट्रेडिंग के मौके मिलेंगे। आइए जानते हैं पूरा शेड्यूल....

कब-कब बंद रहेगा बाजार?

  • 12 अप्रैल 2025 : आज शनिवार है, इसलिए शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।
  • 13 अप्रैल 2025 : रविवार के चलते शेयर बाजार बंद रहेंगे।
  • 14 अप्रैल 2025 : अंबेडकर जयंती के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कोई कामकाज नहीं होगा।
  • इसके बाद 15, 16 और 17 अप्रैल को शेयर बाजार में कामकाज होगा।
  • 18 अप्रैल 2025 : इस दिन शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।
  • 19 अप्रैल 2025 :  इस दिन शनिवार के चलते शेयर बाजार में कोई कामकाज नहीं होगा।
  • 20 अप्रैल 2025 : रविवार के चलते स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे।

इन छुट्टियों के दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी मार्केट, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGR) सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा।

कम ट्रेडिंग दिनों में क्या रखें ध्यान?

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि जब ट्रेडिंग सत्र कम होते हैं, तो बाजार में वोलैटिलिटी यानी उतार-चढ़ाव बढ़ सकता है। ऐसे में निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी से ट्रेडिंग करें और बाजार के ट्रेंड्स पर लगातार नजर रखें। एक मजबूत रणनीति और विवेकपूर्ण निर्णय लेने से कम सत्रों में भी मुनाफा कमाया जा सकता है।

स्टॉक मार्केट हॉलीडे कैलेंडर 2025

स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा जारी किए गए हॉलीडे कैलेंडर 2025 के मुताबिक अप्रैल महीने के बाद इंडियन स्टॉक मार्केट आने वाले महीनों में 1 मई महाराष्ट्र दिवस, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस 27 अगस्त गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर गांधी जयंती, 21-22 अक्टूबर दीवाली, 5 नवंबर प्रकाश गुरु पर्व और 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके अलावा शनिवार और रविवार को भारत के स्टॉक मार्केट बंद ही रहते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News