इस IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन निवेशकों पर बरसा धन, हुआ दोगुना फायदा
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 11:10 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में आज सोमवार को धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस (Dhanlaxmi Crop Science) का आईपीओ शानदार शुरुआत के साथ लिस्ट हुआ। एसएमई सेगमेंट के इस आईपीओ ने NSE पर 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग कर निवेशकों को पहले ही दिन बड़ा मुनाफा दिया। यह आईपीओ 550 गुना सब्सक्राइब हुआ था, जिससे इसकी जबरदस्त मांग का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस आईपीओ का इश्यू साइज 23.80 करोड़ रुपए है। यह आईपीओ 9 दिसंबर को खुला था और 11 दिसंबर को बंद हुआ। इसका प्राइस बैंड 52 से 55 रुपए पर था लेकिन बाद में आईपीओ प्राइस 55 रुपए प्रति शेयर तय हुआ। यह आईपीओ 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 104.50 रुपए पर लिस्ट हुआ। ऐसे में इसने निवेशकों को 49.50 रुपए प्रति शेयर का फायदा करा दिया।
एक लाख के हो गए दो लाख रुपए
इसके एक लॉट में 2000 शेयर थे। रिटेल निवेशकों को एक ही लॉट बुक कराने की अनुमति थी। इसके लिए 1.10 लाख रुपए निवेश करने थे। अब जिन्होंने इस आईपीओ को बुक किया होगा, उनकी आज मौज आ गई। निवेश किए गए 1.10 लाख रुपए की वैल्यू एक ही दिन में 2.09 लाख रुपए हो गई। यानी उन्हें एक ही दिन में करीब दोगुने का फायदा हो गया।
क्या करती है कंपनी?
इस कंपनी की स्थापना 2005 में हुई थी। यह कंपनी खेत की फसलों और सब्जियों के लिए बीजों का उत्पादन, प्रोसेस और बिक्री करती है। कंपनी फसल की क्षमता बढ़ाने के लिए बीजों में टेक्नॉलजी का इस्तेमाल करती है। ये बीज साधारण बीजों के मुकाबले अधिक उपज वाले, बेहतर प्रोडक्ट क्वालिटी और कीटों व बीमारियों के प्रति ज्यादा बेहतर होते हैं।
कंपनी क्या करेगी रकम का?
आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल विभिन्न उद्देश्यों के लिए करेगी। इसमें वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य भी शामिल हैं।
कैसी थी ग्रे मार्केट में स्थिति?
इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त भाव मिला था। आज सोमवार को लिस्टिंग से पहले इसकी जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 55 रुपये था। इस प्रीमियम के साथ इसके करीब 91 फीसदी प्रीमियम के साथ 105 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद थी। इसकी लिस्टिंग भी ग्रे मार्केट के भाव के अनुरूप ही हुई।