Stock Market fell Sharply: रिकॉर्ड तेजी के अगले दिन शेयर बाजार में तेज गिरावट, निवेशकों के 2 लाख करोड़ डूबे
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को रिकॉर्ड तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,013 अंक (1.23%) टूटकर 81,416 पर आ गया, जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 259 अंक (1.04%) गिरकर 24,665 के स्तर पर पहुंच गया।
इस गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ रुपए घटकर 432.35 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।
कौन से शेयर गिरे, कौन से बढ़े?
- सेंसेक्स के शेयरों में इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों के शेयरों में 2% तक की गिरावट रही।
- वहीं, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयरों में कुछ हद तक तेजी देखी गई। सन फार्मा के शेयरों में 3% से अधिक की तेजी रही।
स्विगी का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर
- फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयरों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई।
- बीएसई पर इसका शेयर 6.4% गिरकर 297 रुपए तक लुढ़क गया, जो इसका 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर है।
गिरावट की वजह
- 12 मई को कंपनी के 83% शेयरों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया है।
- इससे बड़ी संख्या में शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं, जिससे बिकवाली का दबाव बना और शेयर की कीमत में गिरावट आई।
- JF Financial की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दबाव निकट भविष्य में भी रह सकता है।