हफ्ते के आखिरी दिन निवेशकों की ₹3 लाख करोड़ की लग गई लॉटरी, पढ़ें क्या है पूरी खबर
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 12:43 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। आईटीसी और आईटी सेक्टर के शेयरों में मजबूती के चलते बाजार में तेजी आई, हालांकि विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिका की आर्थिक अनिश्चितताओं ने निवेशकों को सतर्क कर दिया।
प्रमुख इंडेक्स का प्रदर्शन
- सेंसेक्स: 911 अंकों की बढ़त के साथ 81,863 पर बंद हुआ।
- निफ्टी 50: 254 अंकों की तेजी के साथ 24,864 पर पहुंचा।
- बीएसई का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन: ₹3 लाख करोड़ बढ़कर ₹441.98 लाख करोड़ हुआ यानि निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।
टॉप गेनर्स और लॉसर्स
- बढ़त वाले शेयर: ITC, इन्फोसिस, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक – 2% तक की बढ़त।
- घटने वाले शेयर: सन फार्मा (-5%), आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक।
आईटीसी ने ग्रामीण क्षेत्रों से बढ़ती मांग और सिगरेट कारोबार में मुनाफा दर्ज किया। वहीं, सन फार्मा का मार्च तिमाही मुनाफा 19% गिरकर ₹2,154 करोड़ रह गया, जिससे इसके शेयर दबाव में आ गए।
सेक्टर प्रदर्शन
- तेजी: निफ्टी आईटी और एफएमसीजी में ~1% की बढ़त।
- गिरावट: फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स में क्रमशः 0.9% और 0.7% की गिरावट।
- मिडकैप और स्मॉलकैप: 0.3% की हल्की तेजी।
वैश्विक और एफआईआई रुझान
अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड 19 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंची। डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स बिल के पारित होने से अमेरिकी बाजारों में अस्थिरता बढ़ी है। इसके अलावा, मूडीज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड की आशंका भी मंडरा रही है।
FII ने 22 मई को ₹5,045 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DII ने ₹3,715 करोड़ की खरीदारी की, जिससे घरेलू निवेशकों का बाजार पर भरोसा कायम रहा।
कमोडिटी अपडेट
- ब्रेंट क्रूड: $64.07 प्रति बैरल (2% साप्ताहिक गिरावट)
- WTI क्रूड: $60.81 प्रति बैरल (2.7% साप्ताहिक गिरावट)
- रुपया: डॉलर के मुकाबले 15 पैसे कमजोर होकर 86.10 पर
- डॉलर इंडेक्स: 0.3% गिरावट के साथ 99.66