IPO Listing: गिरते बाजार में इस IPO ने निवेशकों को दिया बड़ा फायदा, हुई धमाकेदार लिस्टिंग

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 11:30 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार की गिरावट के माहौल के बीच स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ ने निवेशकों को बड़ा फायदा दिया है। कंपनी का आईपीओ बीएसई पर 25.71% के प्रीमियम के साथ 176 रुपए और एनएसई पर 22.86% के प्रीमियम के साथ 172 रुपए पर लिस्ट हुआ। 133-140 रुपए के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ ने पहले ही दिन निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया, हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने 107 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,980 रुपए का दांव लगाना पड़ा था।

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सुबह 10.03 पर कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।

क्या था IPO का साइज?

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपए का था। कंपनी के आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के तहत भी शेयर शामिल थे। कंपनी ने 1.50 करोड़ फ्रेश शेयर और 1.43 करोड़ शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी किए हैं। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 6 जनवरी से 8 जनवरी तक खुला था।

185 गुना से अधिक हुआ था सब्सक्राइब

3 दिन के सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के दौरान इस आईपीओ को 185 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी का आईपीओ सबसे अधिक क्यूआईबी कैटगरी में सब्सक्राइब किया गया था। इस सेक्शन में कंपनी के आईपीओ को 300 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, रिटेल कैटगरी में आईपीओ 65 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था।

कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 3 जनवरी को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 123.02 करोड़ रुपए जुटाए थे। बता दें, यह कंपनी फार्मा सेक्टर और केमिकल सेक्टर के लिए इक्विपमेंट बनाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News