1 नवंबर से हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, त्योहारी सीजन में लोगों की जेब पर पड़ेगा असर
punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 01:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अक्तूबर का महीना खत्म होने वाला है और नवंबर की शुरुआत होने वाली है। हर महीने की पहली तारीख को देश में कई चीजों पर बदलाव होता है। इन बदलावों का असर सीधा आम आदमी और उसकी जेब पर पड़ता है। ऐसे में 1 नवंबर से कई नियमों में बदलाव होने वाला है, आपकी जेब पर असर डालेंगे। नए महीने की शुरुआत में जीएसटी, रसोई गैस की कीमतों से लेकर लैपटॉप इंपोर्ट तक कई बदलाव शामिल हैं। आइए जानते हैं त्योहारी सीजन में बदलने वाले इन नियमों के बारे में..
रसोई गैस के दाम
एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर, सीनएनजी और पीएनजी के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय किए जाते हैं। हर महीने की पहली तारीख को नए दाम का ऐलान होता है। त्योहारों को देखने हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं क्योंकि इस समय में मांग बढ़ जाती है। ऐसा भी हो सकता है कि सरकार कीमतों में बदलाव न करें।
ई-चालान
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) के मुताबिक, सौ करोड़ रुपए या उससे ज्यादा के कारोबार वाले बिजनेस को एक नवंबर से 30 दिनों के अंदर ई चालाना पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना होगा। जीएसटी अथॉरिटी ने ये फैसला सितंबर में लिया था।
इंपोर्ट को लेकर डेडलाइन
सरकार ने 30 अक्तूबर तक HSN 8741 कैटेगरी के तहत आने वाले लैपटॉप टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक चीजों के इंपोर्ट पर छूट दी । हालांकि एक नवंबर से क्या होगा इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
लेन-देन शुल्क
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने बीते 20 अक्तूबर को ऐलान किया था कि वह 1 नवंबर से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर लेनदेन शुल्क बढ़ाएगा। ये बदलाव S&P BSE सेंसेक्स ऑप्शंस पर लगाए जाएंगे। लेनदेन की लागत बढ़ाने से व्यापारियों इसमें भी विशेषकर खुदरा निवेशकों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
LIC पॉलिसी होल्डर लैप्स पॉलिसी चालू कराएं
अगर आपकी एलआईसी की कोई पॉलिसी बंद हो गई है और आप उसे चालू करना चाहते हैं तो आपके पास 31 अक्तूबर तक मौका है। बंद पॉलिसी को दोबारा चालू करने के लिए एलआईसी ने स्पेशल कैंपेन लॉन्च किया है। भारतीय जीवन बीमा निगम के अनुसार इस स्पेशल कैंपेन में एक लाख रुपए के प्रीमियम पर लेट फीस में 30 फीसदी यानी अधिकतम 3,000 रुपए की छूट मिल रही है। वहीं एक लाख से 3 लाख के बीच 30 फीसदी यानी अधिकतम 3500 रुपए और 3 लाख से अधिक पर 30 फीसदी यानी 4000 रुपए तक की छूट मिल रही है। ऐसे में इस छूट का लाभ उठाने का आपके पास आखिरी मौका है।