Big changes from 1 May: एक दिन बाद बदल जाएंगे बैंकिंग, रेलवे और ATM से जुड़े ये नियम, जानिए पूरी डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 1 मई 2025 से देशभर में कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आपकी जेब और रोजमर्रा की सुविधाओं पर सीधा असर डालेंगे। इन बदलावों से जुड़े नियम बैंक अकाउंट, एटीएम ट्रांजेक्शन, रेलवे टिकट बुकिंग, ग्रामीण बैंकिंग और रसोई गैस की कीमतों से संबंधित हैं। आइए जानते हैं विस्तार से:

1. एटीएम से कैश निकालना होगा महंगा

  • 1 मई से एटीएम से कैश निकालने पर तय फ्री लिमिट के बाद शुल्क बढ़ जाएगा।
  • अब हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर 19 रुपए चार्ज लिया जाएगा, जो अभी 17 रुपए है।
  • बैलेंस चेक पर भी शुल्क बढ़कर 7 रुपए हो जाएगा, जो फिलहाल 6 रुपए है।

बार-बार एटीएम इस्तेमाल करने वालों के लिए खर्च बढ़ना तय है।

2. रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव

रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में भी बड़ा फेरबदल किया है:

  • स्लीपर और एसी कोच में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को अब यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
  • वेटिंग टिकट पर यात्रा केवल जनरल डिब्बों में ही संभव होगी।
  • एडवांस टिकट बुकिंग की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है।
  • साथ ही किराए और रिफंड शुल्क में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

3. 11 राज्यों में ग्रामीण बैंकों का विलय

'एक राज्य, एक आरआरबी' योजना के तहत 11 राज्यों में सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा। यह बदलाव आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान में लागू होगा। इससे बैंकिंग सेवाओं में सुधार और ग्राहकों को अधिक सुविधा मिलने की उम्मीद है।

4. गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

  • हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है।
  • 1 मई को भी कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती संभव है। अप्रैल में सरकार ने पहले ही सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए थे, इसलिए रसोई का बजट फिर बिगड़ सकता है।

5. एफडी और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव

RBI द्वारा दो बार रेपो रेट घटाने के बाद कई बैंकों ने एफडी और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में कटौती की है। आगे भी बैंक ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं, जिससे निवेशकों को कम रिटर्न मिल सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News