Car Price Hike: गाड़ी खरीदने वालों को झटका, 15 मई से कीमतों में होगा बदलाव, जानिए किस कंपनी ने किया ऐलान
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 01:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी ऑडी की गाड़ी महंगी होने वाली है। ऑडी इंडिया ने घोषणा की है कि वह 15 मई 2025 से अपने सभी मॉडलों की कीमतों में अधिकतम 2% की वृद्धि करेगी। यह निर्णय विनिमय दर में उतार-चढ़ाव और कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण लिया गया है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "हम विनिमय दर और इनपुट लागत में वृद्धि के कारण 2% तक का मूल्य समायोजन लागू कर रहे हैं। यह संशोधन ऑडी इंडिया और हमारे डीलर भागीदारों के लिए दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है। हम अपने ग्राहकों पर इसके प्रभाव को न्यूनतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं" ।
यह मूल्य वृद्धि ऑडी के भारत में उपलब्ध सभी मॉडलों पर लागू होगी, जिनमें A4, A6, Q3, Q5, Q7, Q8, S5 स्पोर्टबैक, RS Q8, Q8 ई-ट्रॉन, Q8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन GT और RS ई-ट्रॉन GT शामिल हैं ।
इससे पहले, जनवरी 2025 में ऑडी इंडिया ने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 3% तक की वृद्धि की थी, जिसका कारण इनपुट और परिवहन लागतों में वृद्धि बताया गया था
यदि आप ऑडी की किसी कार की खरीदारी पर विचार कर रहे हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि आप 15 मई से पहले खरीदारी करें ताकि आप आगामी मूल्य वृद्धि से बच सकें।