ATM यूजर्स के लिए बुरी खबर, कल से जेब पर पड़ेगा असर, फ्री लिमिट खत्म होते ही लगेगा ₹23 का चार्ज
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आप अक्सर एटीएम से पैसे निकालते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। कल यानी 1 मई से एटीएम से पैसे निकालना महंगा होने जा रहा है। अब फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद आपको हर निकासी पर ₹23 अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह नया नियम अपने बैंक के एटीएम और दूसरे बैंकों के एटीएम दोनों पर ही लागू होगा।
यह भी पढ़ें: ना इंसान, ना घोड़े! इस बार रेस में उतरे स्पर्म, इस देश हुआ पहला अनोखा मुकाबला, उड़े सबके होश
वर्तमान नियमों के अनुसार बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने कुछ मुफ्त एटीएम लेनदेन की सुविधा देते हैं। ग्राहक अपने खुद के बैंक के एटीएम से महीने में 5 मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं। वहीं दूसरे बैंकों के एटीएम से मेट्रो शहरों में 3 और गैर-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त लेनदेन की अनुमति है।
यह भी पढ़ें: पति परेशान, बच्चे हैरान! भाभी की बहन पर आया शादीशुदा ननद का दिल और फिर समलैंगिक...
लेकिन 1 मई से इन मुफ्त लेनदेन की सीमा पार होते ही आपको प्रति ट्रांजैक्शन ₹23 का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह शुल्क इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि बैंकों पर एटीएम संचालन और रखरखाव का खर्च बढ़ता जा रहा है।
इसलिए अगर आप अतिरिक्त शुल्क से बचना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि 1 मई से अपनी मुफ्त लेनदेन की सीमा के भीतर ही एटीएम का इस्तेमाल करें। अपनी जरूरतों के अनुसार पहले से ही नकदी निकाल लें या फिर डिजिटल भुगतान के विकल्पों का इस्तेमाल करें। यह बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेगा इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।