Stock market holiday on 26 February: महाशिवरात्रि के मौके पर स्टॉक मार्केट में नहीं होगी ट्रेडिंग, बैंक भी रहेंगे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 11:15 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) की वजह से सेंसेक्स-निफ्टी में कारोबार नहीं होगा यानी इस दिन स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी। 26 फरवरी को देश के कई राज्यों में बैंक भी बंद रहेंगे।

महा शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित हिंदू त्योहार है। हिन्दू कलेण्डर के अनुसार, यह फरवरी और मार्च के बीच मनाया जाता है। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, यह त्योहार फाल्गुन माह के पहले भाग के चौदहवें दिन पड़ता है।

कब-कब 2025 में रहेगी छुट्टी?

एनएसई के द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार पूरे साल भर में 14 दिन अलग-अलग त्योहारों की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा यानी इस दिन घरेलू स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।महाशिवरात्रि के बाद घरेलू स्टॉक मार्केट 14 मार्च को होली के दिन यानी शुक्रवार को बंद रहेगा। वहीं, 31 मार्च को ईद-उल-फितर की वजह से भी शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी। अप्रैल के महीने में श्री महावीर जयंती की वजह से 10 अप्रैल को स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। वहीं, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती की वजह से 14 अप्रैल को छु्ट्टी रहेगी। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से भी स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।

मई में कब-कब है छुट्टी?

1 मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन भी घरेलू स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की वजह से शेयर बाजार में छुट्टी रहती है। वहीं, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी की वजह से भी घरेलू बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। अक्टूबर के महीने में 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती फिर 21 अक्टूबर को दिवाली और 22 अक्टूबर को दिवाली प्रतिप्रदा की वजह से कारोबार नहीं होगा।नवंबर के महीने में गुरुनानक देव की जयंती यानी 5 नवंबर को स्टॉक मार्केट में छुट्टी रहेगी। वहीं, 25 दिसंबर को क्रिसमस की वजह से स्टॉक मार्केट नहीं खुलेगा।

बैंक निम्नलिखित राज्यों में बंद रहेंगे

गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News