इस कंपनी में टॉप लेवल पर उथल-पुथल, 5 बड़े अधिकारियों के इस्तीफे, शेयरों पर दिखा असर
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 04:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) में शीर्ष स्तर पर महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं। कंपनी के पांच वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे के बाद उद्योग जगत में हलचल मच गई है। 19 मार्च 2025 को हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,564.65 रुपए के पिछले बंद भाव की तुलना में 3,585 रुपए पर खुला, बुधवार को यह 3535 रुपए पर बंद हुआ।
कौन-कौन से अधिकारियों ने दिया इस्तीफा?
- रीमा जैन – चीफ इंफोर्मेशन एंड डिजिटल ऑफिसर (CIDO) और एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट टीम की सदस्य।
- समीर पांडे – एचआर हेड, टैलेंट मैनेजमेंट।
- स्वदेश श्रीवास्तव – चीफ बिजनेस ऑफिसर (CBO), इमर्जिंग मोबिलिटी, Vida और इनोवेशन काउंसिल के चेयरमैन।
- धर्म रक्षित – हेड, एचआर एंड कल्चर।
- चंद्रशेखर राधाकृष्णन – बिजनेस हेड, इमर्जिंग मोबिलिटी, Vida
आगे क्या होगा?
इन इस्तीफों के बाद हीरो मोटोकॉर्प के रणनीतिक फैसलों और भविष्य की योजनाओं को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। खासतौर पर Vida और इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस से जुड़े दो वरिष्ठ अधिकारियों का जाना कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) रणनीति पर प्रभाव डाल सकता है।
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और टैलेंट मैनेजमेंट से जुड़े महत्वपूर्ण अधिकारियों के इस्तीफे से आंतरिक प्रबंधन पर असर पड़ सकता है, जिससे कंपनी को नई रणनीतियां बनाने की जरूरत पड़ेगी। यह बदलाव हीरो मोटोकॉर्प के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, जहां कंपनी को नई लीडरशिप और बिजनेस रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित करना होगा। अब उद्योग जगत की नजर इस बात पर है कि कंपनी इन रिक्त पदों को कैसे भरती है और अपनी EV रणनीति को किस दिशा में आगे बढ़ाती है।