Apple और Meta पर EU की बड़ी कार्रवाई, लगाया भारी जुर्माना
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 04:00 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः यूरोपीय संघ (EU) ने बुधवार को अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनियों Apple और Meta पर डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) के उल्लंघन के लिए भारी जुर्माना लगाया है।
यूरोपीय संघ ने Apple पर 500 मिलियन यूरो (करीब ₹4,800 करोड़ / $571 मिलियन) का जुर्माना लगाया गया है। जबकि Meta (Facebook की पेरेंट कंपनी) पर 200 मिलियन यूरो (करीब ₹1,900 करोड़ / $228 मिलियन) का जुर्माना लगाया गया है।
Apple पर आरोप
Apple ने DMA के "एंटी-स्टियरिंग" नियमों का उल्लंघन किया है। DMA के तहत Apple को डेवलपर्स को यह अनुमति देनी होती है कि वे ग्राहकों को अपने ऐप स्टोर से बाहर उपलब्ध अन्य विकल्पों की जानकारी दे सकें। Apple पर आरोप है कि उसने तकनीकी और व्यावसायिक प्रतिबंध लगाकर इस पारदर्शिता को रोका।
Meta पर आरोप
Meta ने नवंबर 2023 में Facebook और Instagram के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की थी जिसमें यूज़र्स को या तो अपने डेटा को शेयर करने की अनुमति देनी होती थी या फिर विज्ञापन-रहित सेवा के लिए भुगतान करना पड़ता था।
EU का कहना है कि यह विकल्प अनुचित है और यह उपयोगकर्ताओं को मजबूरी में सहमति देने पर बाध्य करता है।
Meta की प्रतिक्रिया
Meta के ग्लोबल अफेयर्स प्रमुख जोएल कैपलन ने EU की कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा, "यूरोपीय आयोग अमेरिकी कंपनियों को निशाना बना रहा है जबकि चीनी और यूरोपीय कंपनियों को अलग मानकों पर काम करने की अनुमति मिल रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि यह जुर्माना केवल आर्थिक दंड नहीं है, बल्कि इससे Meta को अपनी व्यावसायिक रणनीति बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिससे उसका मॉडल प्रभावित होगा और यूरोपीय अर्थव्यवस्था को भी नुकसान होगा।