Airtel यूजर्स को मिली बड़ी सुविधा, ये नई सर्विस हुई शुरू
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 03:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप Truecaller जैसे ऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आपके लिए यह जानना मुश्किल होता है कि अनजान नंबर से आई कॉल स्पैम कॉल है या कोई जरूरी कॉल लेकिन अब यह समस्या आसान हो गई है, क्योंकि Airtel ने एक नई खास सुविधा लॉन्च की है- 'बिजनेस नेम डिस्प्ले सर्विस'।
यह सेवा ट्रूकॉलर को सीधी टक्कर देती है। इसके जरिए जब कोई कंपनी या बिजनेस आपको कॉल करेगा, तो आपके फोन स्क्रीन पर उसका नाम साफ-साफ दिखाई देगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ग्राहक स्पैम कॉल्स से बच पाएंगे और जरूरी कॉल्स को पहचान कर उठा सकेंगे।
क्या है Airtel की नई सुविधा?
- Airtel ने इसे ‘स्पैम-विरोधी नेटवर्क’ के तहत लॉन्च किया है।
- इसका उद्देश्य है ग्राहकों को सुरक्षित और भरोसेमंद कॉलिंग अनुभव देना।
- इससे ग्राहकों को बैंकों, फूड डिलीवरी, कूरियर जैसी जरूरी सेवाओं की कॉल को नजरअंदाज नहीं करना पड़ेगा।
क्या आगे ग्राहकों का नाम भी दिखेगा?
Airtel ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में ग्राहकों का नाम दिखाने वाली सेवा भी पेश की जा सकती है, जिससे कॉल रिसीव करने से पहले आप जान सकेंगे कि कॉल करने वाला कौन है, भले ही वह कोई सामान्य व्यक्ति ही क्यों न हो।
जागरूकता अभियान भी शुरू
Airtel ने इस नई सेवा के साथ एक राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान भी शुरू किया है, ताकि लोग स्पैम कॉल्स के खतरों को समझें और इस नई सुविधा का पूरा लाभ उठा सकें।