2.50 से 1180 रुपए तक पहुंचा शेयर, निवेशकों को 46740% रिटर्न, 1 लाख बना 4.72 करोड़

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आईटी क्षेत्र की कंपनी डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस (Dynacons Systems & Solutions) ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। मई 2014 में 2.50 रुपए प्रति शेयर की कीमत से शुरू होकर, इसके शेयर गुरुवार को ₹1180 के पार पहुंच गए। इस दौरान कंपनी ने 11 वर्षों में लगभग 46,740% का रिटर्न दिया है, जो इसे पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर स्टॉक की श्रेणी में लाता है। यदि किसी निवेशक ने 11 साल पहले 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज उनकी वैल्यू 4.72 करोड़ रुपए हो चुकी होती।

वित्तीय प्रदर्शन और शेयरहोल्डिंग

  • कंपनी का मार्केट कैप: ₹1,469 करोड़
  • प्रमोटर्स की हिस्सेदारी (मार्च 2025): 60.95%
  • 2024 की तीसरी तिमाही रेवेन्यू (स्टैंडअलोन): ₹308.92 करोड़
  • डिविडेंड: अगस्त 2024 में ₹0.50 प्रति शेयर अंतरिम लाभांश

शेयर परफॉर्मेंस

  • 1 सप्ताह में: +4.50%
  • 1 महीने में: +5.02%
  • 3 महीने में: -3.53%
  • 2025 YTD: -16%
  • 1 साल में: -13.11%
  • 3 साल में: +250.54%
  • 52 वीक हाई: ₹1730 | लो: ₹929.20

डायनाकॉन्स का यह प्रदर्शन दिखाता है कि सही समय पर की गई लॉन्ग टर्म निवेश रणनीति से पेनी स्टॉक्स भी निवेशकों को बड़ा लाभ दे सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News