2.50 से 1180 रुपए तक पहुंचा शेयर, निवेशकों को 46740% रिटर्न, 1 लाख बना 4.72 करोड़
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:14 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः आईटी क्षेत्र की कंपनी डायनाकॉन्स सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस (Dynacons Systems & Solutions) ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। मई 2014 में 2.50 रुपए प्रति शेयर की कीमत से शुरू होकर, इसके शेयर गुरुवार को ₹1180 के पार पहुंच गए। इस दौरान कंपनी ने 11 वर्षों में लगभग 46,740% का रिटर्न दिया है, जो इसे पेनी स्टॉक से मल्टीबैगर स्टॉक की श्रेणी में लाता है। यदि किसी निवेशक ने 11 साल पहले 1 लाख रुपए लगाए होते, तो आज उनकी वैल्यू 4.72 करोड़ रुपए हो चुकी होती।
वित्तीय प्रदर्शन और शेयरहोल्डिंग
- कंपनी का मार्केट कैप: ₹1,469 करोड़
- प्रमोटर्स की हिस्सेदारी (मार्च 2025): 60.95%
- 2024 की तीसरी तिमाही रेवेन्यू (स्टैंडअलोन): ₹308.92 करोड़
- डिविडेंड: अगस्त 2024 में ₹0.50 प्रति शेयर अंतरिम लाभांश
शेयर परफॉर्मेंस
- 1 सप्ताह में: +4.50%
- 1 महीने में: +5.02%
- 3 महीने में: -3.53%
- 2025 YTD: -16%
- 1 साल में: -13.11%
- 3 साल में: +250.54%
- 52 वीक हाई: ₹1730 | लो: ₹929.20
डायनाकॉन्स का यह प्रदर्शन दिखाता है कि सही समय पर की गई लॉन्ग टर्म निवेश रणनीति से पेनी स्टॉक्स भी निवेशकों को बड़ा लाभ दे सकते हैं।