पहलगाम हमले के बाद Amazon-Flipkart की डिलीवरी बंद करने की खबरों पर हड़कंप, कंपनी ने दी सफाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 05:49 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से वायरल हुईं कि दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट ने जम्मू-कश्मीर में अपनी डिलीवरी सेवाएं रोक दी हैं। डिलीवरी सेवाएं रोकने की खबरों ने लोगों में चिंता बढ़ा दी। 

हालांकि, फ्लिपकार्ट के पुलवामा सेंटर के स्टेशन मैनेजर जुबैर अहमद ने इन दावों का खंडन किया है। जुबैर अहमद ने कहा कि डिलीवरी सेवाएं घाटी में सामान्य रूप से जारी हैं और केवल कुछ इलाकों में रोड ब्लॉकेज के चलते अस्थायी बाधा आई है।
 
फिलहाल स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जरूरी पिनकोड्स पर डिलीवरी सेवा जल्द ही बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पहलगाम में हुआ था बड़ा आतंकी हमला

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के बैसरन घाटी (मिनी स्विट्जरलैंड) में आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 28 लोगों की मौत हुई, जिसमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली। हालांकि टीआरएफ ने बाद में आतंकी हमले में अपनी भूमिका से इनकार किया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News