Reasons Market Boom: सप्ताह की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 80,000 के पार, इन वजहों से दौड़ा बाजार
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 01:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले दिन सोमवार (28 अप्रैल 2025) को घरेलू शेयर बाजार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सप्ताह की धमाकेदार शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 1035 अंक की तेजी के साथ 80,248 पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी 290 अंकों की छलांग लगाकर 24,329 पर पहुंच गया। जानकारों के मुताबिक बाजार में तेजी के चार बड़े कारण रहे......
रिलायंस के दमदार नतीजे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शानदार तिमाही नतीजों ने बाजार को ऊर्जा दी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹19,407 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो बाजार अनुमानों से बेहतर रहा। कंपनी के डिजिटल सर्विसेज, रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल कारोबार से रेवेन्यू में 8.8% की सालाना बढ़ोतरी ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। नतीजतन, रिलायंस के शेयरों में करीब 4% की तेजी देखी गई।
भारत-पाक तनाव को लेकर राहत
पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजे तनाव के बावजूद बाजार में युद्ध जैसी स्थिति की चिंता अब कम हो गई है। निवेशक अब आशावादिता के साथ बाजार में लौटे हैं, जिससे स्थिरता बनी हुई है।
विदेशी निवेशकों की तगड़ी खरीदारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को ₹2,952 करोड़ की भारी खरीदारी की। पूरे सप्ताह के दौरान विदेशी निवेश ₹17,425 करोड़ तक पहुंच गया। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सुस्ती और डॉलर में कमजोरी से विदेशी निवेशकों का रुझान भारतीय बाजारों की ओर बढ़ा है।
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत
एशियाई बाजारों में मजबूती (जैसे दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंगसेंग) और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड तनाव में नरमी के चलते ग्लोबल सेंटीमेंट भी मजबूत रहा।