Bitcoin की कीमत फिर 51000 डॉलर के पार, जानिए अब क्या है रेट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 03:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वीकेंड पर बिकवाली के बाद आज बिटकॉइन की कीमतें आज फिर 50,000 डॉलर से ऊपर चढ़ गईं। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 6 फीसदी से अधिक उछाल के साथ फिर 51 हजार डॉलर के पार हो गया है। 

PunjabKesari

coinmarketcap.com के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में बिटकॉइन आज करीब 6.49 फीसदी की तेजी के साथ 51,339 डॉलर के आसपास पहुंच गया। इसी तरह इथीरियम Ethereum (ETH) करीब 9.35% फीसदी की तेजी के साथ 4,411.74 डॉलर तक पहुंच गया। टीथर Tether (USDT) 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 1 डॉलर तक पहुंच गया।

PunjabKesari

इन करेंसीज में शानदार बढ़त 
एक अन्य क्रिप्टोकरेंसी BitTorrent (BTT) में आज 34.18% की शानदार तेजी आई और यह करीब 0.003276 डॉलर तक पहुंच गया। Polygon (MATIC) भी आज करीब 30.69% बढ़कर 2.40 डॉलर तक पहुंच गया। Binance Coin करीब 7.20% तेजी के साथ 588.71 डॉलर के आसपास पहुंच गया। Dogecoin (DOGE) करीब 7.37% की तेजी के साथ 0.1791 डॉलर पर पहुंच गया। SHIBA INU (SHIB) करीब 8.11% की तेजी के साथ 0.00003771 डॉलर तक पहुंच गया।

PunjabKesari

CoinGecko के मुताबिक दुनिया भर में क्रिप्टो बाजार 5 फीसदी बढ़कर करीब 2.5 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में भारी गिरावट आई थी, क्योंकि अमेरिका में कई तरह की खबरों से सेंटिमेंट डाउन हो गया था। महंगाई बढ़ने की वजह से कई केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति को सख्त बना रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News