CLSA ने जताया इस शेयर पर भरोसा, अभी 1,384 रुपए है रेट, 81% तक तेजी की उम्मीद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 04:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार को प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया। कारोबार के दौरान शेयर 5.2% चढ़कर ₹1,384 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। इस तेजी की प्रमुख वजह ब्रोकरेज फर्म CLSA की रिपोर्ट रही, जिसमें स्टॉक के लिए करीब 81% की संभावित बढ़त का अनुमान जताया गया है।

CLSA ने अपनी रिपोर्ट में शेयर पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग को बरकरार रखते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹2,380 तय किया है। सोमवार के क्लोजिंग प्राइस ₹1,315.8 के मुकाबले यह लक्ष्य काफी ऊंचा है।

क्यों बढ़ा भरोसा?

CLSA के अनुसार, प्रेस्टीज एस्टेट्स को एनसीआर के इंदिरापुरम में अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए RERA की मंजूरी मिल गई है। यह परियोजना 63 एकड़ में फैली है और इसमें करीब 4,000 अपार्टमेंट होंगे, जिनकी कीमत ₹15 लाख से ₹35 लाख के बीच होगी।

यह मंजूरी इसलिए भी अहम है क्योंकि इसकी देरी से कंपनी का FY25 प्री-सेल्स गाइडेंस चूक गया था। कंपनी ने FY25 में ₹25,000 करोड़ की प्री-सेल्स का अनुमान जताया था लेकिन वह केवल ₹17,000 करोड़ तक पहुंच पाई। CLSA का मानना है कि अब इस परियोजना के लॉन्च से FY26 में प्री-सेल्स प्रदर्शन मजबूत होगा।

क्या है डिटेल

इस शेयर पर कवरेज करने वाले 20 एनालिस्ट में से 17 ने इसे Buy रेटिंग दी है, एक ने इसे Hold रेटिंग दी है और दो ने इसे Sell रेटिंग दी है। प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयरों में मंगलवार, 29 अप्रैल को लगभग 5.2% की बढ़त के साथ ₹1,384 प्रति शेयर का इंट्राडे हाई स्तर छू गया। शेयर अभी भी ₹2,074 के अपने उच्चतम स्तर से लगभग 35% नीचे है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News