सोने में गिरावट फिर भी 50 हजार से ऊपर है भाव, चेक करें लेटेस्‍ट रेट

punjabkesari.in Friday, Jul 22, 2022 - 02:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्‍लोबल मार्केट में आई तेज गिरावट का असर शुक्रवार सुबह भारतीय वायदा बाजार पर भी दिखा और सोने-चांदी की कीमतों में नरमी आई। सोने का भाव आज मामूली रूप से कम तो हुआ लेकिन अब भी 50 हजार से ऊपर चल रहा है। मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह सोने का वायदा भाव 30 रुपए गिरकर 50,345 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इससे पहले सोने में कारोबार की शुरुआत 50,385 रुपए पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग में नरमी और ग्‍लोबल मार्केट में आई गिरावट के असर से जल्‍द कीमतें नीचे आ गईं। सोना अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.06 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है। एक दिन पहले सोने का वायदा भाव 50 हजार से नीचे चला गया था, जो फरवरी के बाद का सबसे निचला स्‍तर था।

चांदी की चमक भी कम हुई

सोने की तर्ज पर आज चांदी के वायदा भाव में भी गिरावट देखी गई। एमसीएक्‍स पर चांदी का भाव सुबह 76 रुपए गिरकर 55,335 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 55,435 रुपये पर खुलकर हुई थी लेकिन मांग में नरमी की वजह से कुछ ही देर में यह 100 रुपए और नीचे आ गई। चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से करीब 0.14 फीसदी गिरावट पर ट्रेडिंग कर रही है।

ग्‍लोबल मार्केट में कितनी गिरावट

सोने और चांदी के भाव ग्‍लोबल मार्केट में लगातार नीचे जा रहे हैं। अमेरिकी बाजार में आज भी दोनों कीमती धातुओं पर दबाव दिखा और सोने का हाजिर भाव 1,713.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह पिछले बंद भाव से 0.32 फीसदी कम है। इसी तरह, चांदी का हाजिर भाव भी 18.76 डॉलर प्रति औंस रहा, जो पिछले बंद भाव से 0.30 फीसदी कम है। ग्‍लोबल मार्केट में सोने का भाव एक दिन पहले अगस्‍त, 2021 के बाद सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News