Gold Price in 2026: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने का भाव, 2026 के लिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 11:26 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद सोने की कीमतें अपने ऑल-टाइम हाई के आसपास बनी हुई हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व समेत प्रमुख सेंट्रल बैंकों की ओर से 2026 में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने सोने को मजबूत सहारा दिया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में करीब 0.31% की हल्की गिरावट जरूर दर्ज की गई लेकिन कमजोर डॉलर, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और फेड की नरम मौद्रिक नीति के संकेतों के चलते भाव अब भी रिकॉर्ड स्तरों के पास टिके हुए हैं। डॉलर इंडेक्स के तीन महीने के निचले स्तरों के आसपास रहने से बिना ब्याज देने वाली इस धातु का आकर्षण और बढ़ गया है।
भारत में बना नया ऑल-टाइम हाई
घरेलू बाजार में भी सोने ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स बीते सोमवार को ₹1,39,924 प्रति 10 ग्राम के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।
2026 में कैसा रहेगा सोने का रुख?
JM फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर के अनुसार, 2025 जैसी तेज़ी 2026 में दोहराए जाने की संभावना कम है लेकिन लंबी अवधि में सोने का ट्रेंड अब भी पॉजिटिव बना हुआ है। उनका मानना है कि मॉनिटरी पॉलिसी में नरमी, डी-डॉलराइजेशन की प्रक्रिया और वैश्विक व्यापार तनाव सोने की कीमतों को सपोर्ट देते रहेंगे।
प्रणव मेर का अनुमान है कि 2026 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5,000 से 5,200 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है, जबकि घरेलू बाजार में MCX पर इसके दाम ₹1.50 लाख से ₹1.55 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकते हैं।
ग्लोबल फैक्टर्स पर रहेगी नजर
निवेशकों की नजर अब बैंक ऑफ जापान की आगामी बैठक, अमेरिका-चीन आर्थिक हालात और वैश्विक व्यापार से जुड़े घटनाक्रमों पर टिकी है। बीते एक हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3.77% यानी $165.4 चढ़कर कॉमेक्स पर $4,584 प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई तक पहुंच चुका है।
हालांकि केंद्रीय बैंकों की खरीदारी की रफ्तार पिछले वर्षों के मुकाबले कुछ धीमी हुई है, लेकिन करेंसी जोखिम और पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन की जरूरत के चलते सोने में निवेश जारी रहने की उम्मीद है।
