शेयर बाजार में तेजी का दौर थमा, सेंसेक्स 200 अंक गिरा

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्लीः तीन दिन से लगातार तेजी के साथ कारोबार कर रहे शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 150 अंक से ज्यादा गिरकर खुला, तो एनएसई के निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान पर हुई। निफ्टी ने 36 अंक की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स 207.58 अंक या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 58,599.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि निफ्टी 50.660 अंक या 0.29 फीसदी टूटकर 17,466 अंक पर कारोबार कर रहा है। 

एशियन पेंट्स और अडाणी पोर्ट बढ़े
बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में एशियन पेंट्स, अडाणी पोर्ट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक हैं। गिरनेवाले शेयर्स में टाइटन, डिवीज लैब, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। इंडसइंड बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचना दी है कि रिजर्व बैंक ने LIC को इसमें हिस्सेदारी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। अभी LIC की हिस्सेदारी 4.95% है जो बढ़ाकर 9.99% तक की जा सकती है।

इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 157 पॉइंट्स बढ़कर 58,807 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक बढ़कर 17,516 पर बंद हुआ था। कल वोडाफोन आइडिया का शेयर 15% बढ़कर 16.43 रुपए पर बंद हुआ।

गुरुवार को बढ़त लेकर बंद हुआ था कारोबार 
बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को दिन भर के कारोबार के बाद अंत में 157.45 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 47.10 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News