Stock Market: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम, फिर अचानक लगाई छलांग
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बुधवार को सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने युद्ध की आशंका के बीच शुरुआत तो सुस्ती के साथ की, लेकिन जैसे ही भारतीय सेना की पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की खबरों ने बाजार को छुआ, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने जबरदस्त पलटवार किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 80 अंकों की गिरावट के साथ खुला था, लेकिन कुछ ही मिनटों में इसने जोरदार रफ्तार पकड़ी और 200 अंकों की उछाल के साथ 80,828 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी मामूली गिरावट के बाद 70 अंकों की मजबूती के साथ 24,449 पर ट्रेड करता नजर आया।
ऑपरेशन सिंदूर का असर बाजार पर
भारत ने 6 मई की रात को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इस सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने इसे 'युद्ध का कृत्य' बताते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। इससे बाजार में अस्थिरता बढ़ी और निवेशकों में डर का माहौल बना।
शेयर बाजार में मेटल और आईटी सेक्टर में गिरावट
बाजार की गिरावट में मेटल और आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक दबाव देखा गया। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, और इंफोसिस जैसे शेयरों में भारी बिकवाली हुई। हालांकि, कुछ सेक्टर्स जैसे ऑटो और बैंकिंग में मामूली रिकवरी देखने को मिली।
निवेशकों के लिए सुझाव
विश्लेषकों के अनुसार, वर्तमान में बाजार में अस्थिरता बनी हुई है। निवेशकों को सतर्क रहते हुए दीर्घकालिक निवेश की रणनीति अपनानी चाहिए। साथ ही, वैश्विक और घरेलू घटनाओं पर नजर बनाए रखना आवश्यक है।