IT-Banking शेयरों में तेजी से बाजार उफान पर, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:03 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (2 मई, 2025) को घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। वॉल स्ट्रीट के सकारात्मक संकेतों, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के साथ संभावित व्यापार समझौते के संकेत और आईटी व बैंकिंग सेक्टर में शानदार तिमाही नतीजों के चलते निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह के सत्र में ही सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए और बाजार पूंजीकरण में भी उल्लेखनीय इजाफा हुआ। इस तेजी से BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 3.27 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 426.51 लाख करोड़ रुपए हो गया।
सुबह 10.10 बजे बीएसई सेंसेक्स 901.48 अंक यानी 1.12% तेजी के साथ 81,143.72 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी50 इंडेक्स भी 245.65 अंक यानी 1.01% तेजी के साथ 24,579.85 अंक पर था।
जिन पांच स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई उनमें से एक है अडनी ग्रुप के स्टॉक्स। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन के शेयर में 4.70 प्रतिशत का उछाल देखा गया। इसके बाद मारुति सुजुकी का स्टॉक 2.32 प्रतिशत उछला। IndusInd बैंक के शेयर में 1.97 प्रतिशत की मजबूत दिखी, जबकि Eternal के स्टॉक्स 1.72 प्रतिशत ऊपर चढ़ा तो वहीं एक्सिस बैंक के शेयर में 1.53 प्रतिशत की तेजी दिखी।
नेस्ले इंडिया के शेयर में 1.19 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.14 प्रतिशत जबकि बजाज फिनर्सव 0.53 प्रतिशत नीचे फिसल गया।
वैश्विक संकेतों से बाजार को मिला सहारा
अमेरिकी शेयर बाजारों में मजबूती के बाद वैश्विक बाजारों में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला। निवेशकों को टैरिफ दरों में संभावित राहत और मुद्रास्फीति के आंकड़ों से बाजार में स्थिरता की उम्मीद बनी हुई है। इन वैश्विक संकेतों ने एशियाई बाजारों में तेजी को बढ़ावा दिया, जिससे भारतीय बाजार यानी दलाल स्ट्रीट में भी निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ।
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की उम्मीद से बाजार में जोश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर दिए गए सकारात्मक बयान ने घरेलू बाजार में उत्साह भर दिया है। लंबे समय से चले आ रहे टैरिफ विवाद और भू-राजनीतिक तनाव के बीच ट्रंप की टिप्पणी ने निवेशकों के मन में विश्वास पैदा किया है।
कच्चे तेल में नरमी और एफआईआई की वापसी बनी बाजार की ताकत
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की जबरदस्त वापसी ने बाजार को बड़ा समर्थन दिया है। बीते 11 कारोबारी सत्रों में एफआईआई द्वारा कुल 37,375 करोड़ रुपए का निवेश किया गया, जिससे बाजार को स्थिरता मिली। इसके साथ ही, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, घरेलू मांग में सुधार और ब्याज दरों में कटौती जैसे कारकों ने भी तेजी को मजबूती दी। अप्रैल के महीने में तमाम भू-राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद निफ्टी ने 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।