Pakistan Share Market Crash: ''ऑपरेशन सिंदूर'' के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में हाहाकार, 6,000 अंकों से अधिक की गिरावट
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत आतंकियों पर की गई कार्रवाई का असर बुधवार को पाकिस्तान के शेयर बाजार पर साफ दिखा। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 6,000 अंकों से अधिक की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा। यह गिरावट भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई के बाद सामने आई है। बताया गया कि यह ऑपरेशन पिछले महीने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 भारतीय पर्यटकों की जान गई थी।
कुछ विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान के बाजार पर इस गिरावट का मुख्य कारण क्षेत्रीय तनाव और निवेशकों की बढ़ती चिंता है, जबकि अन्य रिपोर्ट्स वैश्विक आर्थिक संकेतों को भी जिम्मेदार ठहरा रही हैं।
बुधवार को हुए हमले के बाद पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE-100) इंडेक्स बुरी तरह गिर गया। एक दिन पहले मंगलवार को यह 113,568.51 अंक पर बंद हुआ था। बुधवार को यह 6,560.83 अंकों की गिरावट के साथ 107,007.68 पर खुला। हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी बाजार कुछ संभलता हुआ दिखाई दिया लेकिन बहुत सुधार नहीं आया।
30 अप्रैल को मची थी तबाही
आज यानी बुधवार को पाकिस्तानी मार्केट में आई गिरावट से पहले 30 अप्रैल को भी पाकिस्तानी शेयर बाजार भरभरा गया था। उस दिन KSE-100 इंडेक्स में 3.09% की गिरावट आई, जो कई हफ्तों में सबसे ज्यादा थी। LUCK, ENGROH, UBL, PPL और FFC जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई।