Stock Market Holiday: 15 अगस्त को शेयर बाजार की छुट्टी, NSE-BSE के साथ ये सेवाएं भी रहेंगी बंद
punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 08:34 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज, 15 अगस्त को भारतीय शेयर, बांड, और कमोडिटी बाजार बंद रहेंगे। BSE की वेबसाइट, bseindia.com के अनुसार, आज 15 अगस्त को कैश, डेरिवेटिव्स, और एसएलबी यानी सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बोर्रोइंग सेगमेंट में ट्रेडिंग उपलब्ध नहीं होगी।
बीएसई और एनएसई की वेबसाइटों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार, 16 अगस्त को सुबह 9:15 बजे से सामान्य रूप से कारोबार शुरू करेगा। इससे पहले, सुबह 9:00 बजे से 15 मिनट का प्री-ओपनिंग सत्र आयोजित किया जाएगा।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर आज बंद रहेगा। सुबह और शाम दोनों सत्र शुक्रवार, 16 अगस्त से फिर से शुरू होंगे।
2024 में अब कब बंद रहेगा शेयर बाजार
- 2 अक्टूबर 2024: बुधवार, महात्मा गांधी जयंती
- 1 नवंबर 2024: शुक्रवार, दिवाली लक्ष्मी पूजन
- 15 नवंबर 2024: शुक्रवार, गुरुनानक जयंती
- 25 दिसंबर 2024: बुधवार, क्रिसमस
इसके अलावा, शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के कारण बाजार की छुट्टियां रहेगी।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
आईटी शेयरों में तेजी के दम पर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 149.85 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़कर 79,105.88 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में बुधवार को 78,895.72 और 79,228.94 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 4.75 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,143.75 पर बंद हुआ। निफ्टी में 24,099.70 और 24,196.50 के रेंज में कारोबार हुआ।