गुरु नानक जयंती के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्लीः गुरु नानक जयंती के अवसर पर अवकाश होने के कारण आज मंगलवार को देश के शेयर बाजार एवं कमोडिटी वायदा बाजार में कारोबार बंद है। इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली।
सोमवार को सेंसेक्स 21.47 अंकों की तेजी के साथ 40,345.08 पर और निफ्टी 4.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 11,913.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,417.44 के ऊपरी और 40,150.97 के निचले स्तर को छुआ। वहीं निफ्टी 28.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,879.20 पर खुला और 5.30 अंकों या 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 11,913.45 पर बंद हुआ।