देश के सर्विस सेक्टर में हल्की सुस्ती, मई की सर्विस PMI गिरकर 61.2 पहुंची

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में गिरावट देखी गई। मई में सर्विसेज पीएमआई घटकर 61.2 के स्‍तर पर आ गया है जो अप्रैल में 62 पर था। इसके अलावा मई का कंपोजिट पीएमआई महीने दर महीने आधार पर बिना किसी बदलाव के 61.6 पर ही स्थिर रहा है। अप्रैल महीने में भी कंपोजिट पीएमआई 61.6 पर ही था।

S&P Global ने आज यानी 05 जून को यह आंकड़े जारी किए है। गौरतलब है कि भारत की सर्विसेज लगातार 22 महीने 50 के ऊपर रही है। गौरतलब है कि मैन्युफैक्चरिंग PMI की 50 से ऊपर की रीडिंग मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में विस्तार का संकेत देती है। जबकि 50 से नीचे की रीडिंग मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में संकुचन का संकेत होती है।

एस एंड पी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में इकॉनोमिक्‍स एसोसिएट डायरेक्‍टर पॉलियाना डी लीमा का कहना है, ‘महंगाई का दबाव लगातार सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए एक चुनौती बना हुआ है। खाद्य उत्पादन की लागतों, इनपुट, श्रम और परिवहन की लगातार बढ़ती कीमतों का असर सर्विस सेक्टर की गतिविधियों पर देखा जा रहा है।’

PMI का यह सर्वे 400 सर्विस कंपनियों के आंकड़ों पर आधारित है। इसमें नॉन रिटेल कंज्यूमर सर्विसेस, ट्रांसपोर्ट, इंफोर्मेशन, कम्यूनिकेशन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, रियल एस्टेट और बिजनेस सर्विसेस से संबंधित कंपनियां शामिल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News