रियल एस्टेट सेक्टर से सामने आया बड़ा फ्रॉड, बिना रजिस्ट्री के दे दिए 10,000 फ्लैट
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 12:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गाजियाबाद के रियल एस्टेट सेक्टर से एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जहां बिल्डरों ने 10,000 से ज्यादा फ्लैट बिना रजिस्ट्री के ही ग्राहकों को सौंप दिए। इस धोखाधड़ी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार को करीब 100 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है। आरोप है कि कई बड़े बिल्डर्स ने नियमों को ताक पर रखते हुए कंप्लीशन सर्टिफिकेट के बिना ही पजेशन दे दिया। अब प्रशासन इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बिल्डर्स ने ग्राहकों से स्टांप पेपर के नाम पर पैसे वसूले लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई। कुछ मामलों में कंप्लीशन सर्टिफिकेट के बिना ही फ्लैट्स का पजेशन दे दिया गया। यह गड़बड़ी गाजियाबाद के प्रमुख रिहायशी इलाकों जैसे राजनगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, इंदिरापुरम और सिद्धार्थ विहार में सामने आई है।
सरकार सख्त, नोटिस और FIR की तैयारी
राजस्व विभाग ने इस पर गंभीरता दिखाई है और ऐसे बिल्डरों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि निर्धारित समय में रजिस्ट्री नहीं कराई गई, तो एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कहां हुई सबसे ज्यादा गड़बड़ी?
बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट के फ्लैट पजेशन
स्टांप पेपर की राशि लेकर भी रजिस्ट्री नहीं कराई
हजारों फ्लैट्स में अब तक दस्तावेज अधूरे
प्रशासन का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कड़ी कार्रवाई होगी, ताकि आम लोगों के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।