छोटे कारोबार बना रहे बड़ी पहचान, देश की 63% नौकरियां सर्विस सेक्टर से
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 01:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की अर्थव्यवस्था में सेवा क्षेत्र (सर्विस सेक्टर) की भूमिका बेहद अहम है। हाल ही में जारी वार्षिक सर्वेक्षण के मुताबिक, जिन बिजनेस वेंचर्स का उत्पादन 500 करोड़ रुपए से कम है, वे सेवा क्षेत्र में कुल 63.03 प्रतिशत रोजगार दे रहे हैं। यह जानकारी सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।
सर्वे में यह भी सामने आया है कि जिन कंपनियों का उत्पादन 500 करोड़ या उससे अधिक है, वे संपत्ति स्वामित्व (62.77%), नेट स्टेबल कैपिटल (62.73%), सकल मूल्य वर्धन (69.47%) और कुल वेतन (63.17%) के बड़े हिस्से पर काबिज हैं। इसके विपरीत, छोटे उद्यम कुल वेतन में 36.84% हिस्सेदारी रखते हैं लेकिन रोजगार देने में आगे हैं।
GST डेटा से हुआ सर्वे
यह सर्वे जीएसटीएन (GST Network) के डेटा के आधार पर दो चरणों में किया गया था। इसका उद्देश्य था – सेवा क्षेत्र में पंजीकृत कंपनियों की जानकारी इकट्ठा करना और जीएसटीएन डेटा की उपयोगिता को जांचना। इसमें उन्हीं उद्यमों को शामिल किया गया जो कंपनी अधिनियम, 1956/2013 या LLP अधिनियम, 2008 के तहत पंजीकृत हैं।
क्या होता है सर्विस सेक्टर?
सर्विस सेक्टर में वे सेवाएं शामिल हैं जहां प्रत्यक्ष रूप से कोई वस्तु नहीं बनती लेकिन लोगों की ज़रूरतें पूरी की जाती हैं– जैसे बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट, टेलीकॉम, हेल्थकेयर और IT सेवाएं। भारत की GDP में इस सेक्टर की हिस्सेदारी 50% से ज्यादा है।