Why Gold-Silver Rates Crash: अचानक 4,000 रुपए टूटी चांदी की कीमत, क्या है बड़ी वजह?
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 05:46 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः सोना-चांदी की कीमतों में आज बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बुधवार को तेज उछाल के बाद गुरुवार को दोनों धातुएं अचानक टूट गईं। चांदी में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई, जो एमसीएक्स पर 2% से ज्यादा टूटकर 4,000 रुपए तक नीचे फिसल गई। वहीं सोना भी करीब 1,000 रुपए कमजोर हुआ है।
एमसीएक्स पर 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी 4,223 रुपए की भारी गिरावट के साथ 1,78,129 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। घरेलू बाजार में भी चांदी 2,477 रुपए सस्ती होकर 1,75,713 रुपए प्रति किलो खुली।
सोना भी इस गिरावट से अछूता नहीं रहा। एमसीएक्स पर 5 फरवरी एक्सपायरी वाला सोना 835 रुपए की कमजोरी के साथ 1,29,627 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड गुरुवार को 459 रुपए सस्ता खुला।
क्यों आई गिरावट
कीमतों में यह तेजी से आई गिरावट हाल ही में बाजार में हुई प्रॉफिट बुकिंग और भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़े पॉजिटिव संकेतों के कारण देखने को मिल रही है। हालांकि शादियों के सीजन में सोना-चांदी का सस्ता होना उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है।
