Gold-Rupee-Sensex: सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त रैली, चमके सोना-चांदी, रुपया लुढ़का
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 04:30 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः बुधवार, 26 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त रैली देखने को मिली। जहां एक ओर सोना, चांदी और शेयर बाजार चमका तो वहीं दूसरी तरफ रुपए ने निराश किया। विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर खुला लेकिन यह गिरावट के साथ बंद हुआ।
सोना-चांदी चमके
बुधवार को सोना और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। कमजोर अमेरिकी आर्थिक डेटा के चलते अगले महीने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी है, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सर्राफा बाजारों पर दिखा। MCX पर दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स 665 रुपए चढ़कर 1,25,890 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दिसंबर सिल्वर फ्यूचर्स 2549 रुपए बढ़कर 1,58,870 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: दिल्ली, मुंबई, पुणे समेत अलग-अलग शहरों में 24K और 22K के ताजा रेट देखें
शेयर बाजार में जबरदस्त रैली
बीएसई सेंसेक्स 1022 अंक उछलकर 85,609 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी50 में भी 320 अंक की शानदार तेजी देखने को मिली, ये 26,205 के लेवल पर बंद हुआ। यह भी पढ़ें: Why Market is up Today: निवेशकों की झोली में ₹4000000000000... शेयर बाजार हुआ गुलजार, इन 4 फैक्टर्स ने बदली तस्वीर
रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर, 3 पैसे फिसलकर 89.25 पर बंद
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपए में हल्की कमजोरी दर्ज की गई। रुपया तीन पैसे टूटकर 89.25 रुपए प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार, विदेशी फंडों की निकासी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की हल्की मजबूती ने रुपए पर दबाव डाला। हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने गिरावट को सीमित रखा।
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में वैश्विक बॉन्ड यील्ड और आगामी आर्थिक आंकड़े रुपए के रुझान को प्रभावित कर सकते हैं।
