Share Market में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में, तेजी के 4 बड़े कारण
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 03:31 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार (19 नवंबर) जबदरस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 513 अंक चढ़कर 85,186 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी में 142 अंक की तेजी रही, ये 26,052 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें: Tata Capital को JPMorgan की ओवरवेट रेटिंग, शेयर में आ सकती है जबरदस्त तेजी
बाजार में तेजी के 4 मुख्य कारण
1) आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी
निफ्टी आईटी इंडेक्स 2% से अधिक चढ़ गया। खासतौर पर इंफोसिस के शेयरों में तेजी देखने को मिली, क्योंकि कंपनी ने 20 नवंबर से 18,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक की घोषणा की है।
2) भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीदें
कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल के बयान ने बाजार को सपोर्ट दिया। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका ट्रेड पैक्ट पर जल्द अच्छी खबर मिल सकती है, बशर्ते समझौता दोनों देशों के लिए संतुलित हो।
यह भी पढ़ें: छह दिन की तेजी के बाद आज औंधे मुंह गिरा Groww Share, लगा लोअर सर्किट
3) विदेशी निवेशकों की वापसी के संकेत
वैश्विक स्तर पर निवेशक एआई स्टॉक्स से पैसा निकालकर उभरते बाजारों में निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे भारत को सीधा फायदा मिल रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसे “एंटी-AI ट्रेड” का प्रभाव बता रहे हैं।
4) वोलैटिलिटी में गिरावट
इंडिया VIX 2% से अधिक टूटकर 11.84 पर आ गया, जिससे बाजार में उतार-चढ़ाव कम हुआ है और निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
