Share Market Today: सेंसेक्स–निफ्टी ने बनाया नया 52 हफ्ते का रिकॉर्ड, बैंकिंग शेयर्स में बढ़त

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 11:01 AM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज की गई। वैश्विक बाजार में तेजी और विदेशी पूंजी के प्रवाह ने निवेशकों की धारणा को बल दिया। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 284.49 अंक चढ़कर 85,470.96 अंक के अपने 52 सप्ताह के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 83.35 अंक की बढ़त के साथ 26,136 अंक पर पहुंच गया जो इसका 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। 

यह भी पढ़ें: Tata Capital को JPMorgan की ओवरवेट रेटिंग, शेयर में आ सकती है जबरदस्त तेजी

खबर लिखे जाने के समय सेंसेक्स 246 अंक मजबूत होकर 85,432 अंक के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 87 अंक की बढ़त के साथ 26,140 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयर में गिरावट रही।

यह भी पढ़ें: मॉर्गन स्टेनली का बड़ा अनुमान, सेंसेक्स पहुंच सकता है 1,07,000 के पार

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.68 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,580.72 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 1,360.27 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News