शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 388 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,000 के पार बंद

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में आज यानी 17 नवंबर को मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 388 अंकों की तेजी के साथ 84,950 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी करीब 103 अंक चढ़कर 26,013 के स्तर पर बंद हुआ। 

वैश्विक बाजारों का हाल

एशियाई बाजार

जापान का निक्केई 0.10% गिरकर 50,323 पर बंद हुआ। कोरिया का कोस्पी 1.94% की बढ़त के साथ 4,089 पर रहा। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग 0.71% कमजोर होकर 26,384 पर बंद हुआ।

अमेरिकी बाजार

14 नवंबर को डाउ जोन्स 0.65% टूटकर 47,147 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.13% की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि S&P 500 में 0.05% की मामूली गिरावट दर्ज की गई।

शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी

इससे पहले शुक्रवार यानी 14 नवंबर को सेंसेक्स 84 अंक चढ़कर 84,562 पर, जबकि निफ्टी 31 अंक ऊपर 25,910 पर क्लोज हुआ था। PSU बैंक में 1.17%, फार्मा में +0.59 और बैंकिंग सेक्टर में +0.15% की तेजी रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News