Share Market Today: सेंसेक्स 350 अंक गिरकर 85,250 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 70 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 11:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी बाजार में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार, 21 नवंबर) सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा गिरकर 85,250 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 120 अंक की गिरावट है, ये 26,080 के स्तर पर है। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में है।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील और पावर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर में तेजी रही। 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे । अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवारर को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 283.65 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 824.46 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

कल बाजार 446 अंक चढ़कर बंद हुआ था

शेयर बाजार में गुरुवार, 20 नवंबर को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 85,633 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 140 अंक का उछाल रहा, ये 26,192 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News