Reasons Share market Rise: बाजार में दूसरे दिन भी तूफानी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ा एक साल का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 03:34 PM (IST)

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार (20 नवंबर) को लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी दर्ज की गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक अपने एक साल के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने 570 अंकों से अधिक की मजबूत छलांग लगाई, जबकि निफ्टी पहली बार 26,200 के पार पहुंच गया। ग्लोबल बाजारों में मजबूती और विदेशी निवेशकों की ताजा खरीदारी ने निवेशकों की धारणा को सकारात्मक बनाए रखा।

कारोबार के बंद होने पर सेंसेक्स 446 अंकों की बढ़त के साथ 85,632 के स्तर पर आ गया। निफ्टी भी 139 अंकों की तेजी के साथ 26,192 के स्तर पर बंद हुआ। आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में 3% तक की बढ़त से बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला।

यह भी पढ़ें: Groww के शेयर में गिरावट का सिलसिला जारी, निवेशकों की नजर दो बड़े इवेंट पर

Share Market में तेजी के 3 बड़े कारण....

विदेशी निवेशकों की खरीदारी

बाजार में इस उछाल के पीछे विदेशी निवेशकों की वापसी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बुधवार को एफआईआई ने 1,580 करोड़ रुपए की खरीदारी कर बाजार में नई ऊर्जा भर दी, जबकि इससे पहले कई दिनों से लगातार बिकवाली हो रही थी।

मजबूत ग्लोबल संकेत

ग्लोबल संकेत भी भारतीय बाजारों के लिए बेहद अनुकूल रहे। एशियाई बाजारों में मजबूती देखी गई, जहां दक्षिण कोरिया का KOSPI और जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 3% से अधिक चढ़े। चीन और हांगकांग के मार्केट भी हरे निशान में रहे। अमेरिकी बाजारों में भी पिछले सत्र में तेजी थी, खासकर Nvidia के शानदार नतीजों के बाद टेक शेयरों में उछाल आया। एनरीच के CEO पोन्मुड़ी आर के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार भारत के लिए स्थिर और सपोर्टिव माहौल तैयार कर रहे हैं और अमेरिका से कोई नकारात्मक संकेत न आने से उत्साह और बढ़ा।

यह भी पढ़ें: Why Bitcoin Crashing: क्रिप्टो क्रैश जारी! निवेशकों के डूबे 1 ट्रिलियन डॉलर 

हैवीवेट शेयरों में खरीदारी

बाजार की तेजी में इंडेक्स हेवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज का योगदान भी अहम रहा। कंपनी का शेयर 1.5% बढ़कर 1,540.90 रुपए तक पहुंच गया। ब्रोकरेज हाउस UBS और मोतीलाल ओसवाल दोनों ने रिलायंस पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल (O2C) व्यवसाय और न्यू एनर्जी सेगमेंट में सुधार की उम्मीद जताई। इससे स्टॉक में खरीदारी और तेज हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News